खतरनाक साजिश रच रहा पाक, पंजाब में फिर ड्रोन मिलने से हड़कंप, एक आतंकी भी गिरफ्तार

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने पाकिस्तान सीमा से सटे गांव महावा से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। पंजाब पुलिस व काउंटर इंटेलिजेंस विंग द्वारा गिरफ्तार किए गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के चार आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस ने महावा गांव में छापामारी की। 
पुलिस के साथ गिरफ्तार किया गया आतंकवादी आकाशदीप भी था। आकाशदीप ने उस स्थान के बारे में जानकारी दी, जहां ड्रोन छिपाया गया था। पुलिस इस ड्रोन की बरामदगी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है। उधर, महावा गांव के लोगों के अनुसार उन्होंने कुछ दिन पहले एक ड्रोन गांव के आसमान में उड़ता देखा था। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस ड्रोन के साथ एक संदिग्ध को भी अरेस्ट किया है। 

गिरफ्तार आतंकवादियों ने स्वीकार किया है की आतंकी वारदात के लिए पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार भेजे गए थे। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है की अमृतसर व तरनतारन के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से हथियार फेंकने के लिए चार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस को दो दिन पहले तरनतारन के सीमावर्ती गांव झब्बाल में एक अधजला ड्रोन मिला है।
किस्तान से ड्रोन द्वारा पंजाब में भारी संख्या में हथियार गिराए जाने की घटना पर पंजाब सरकार सतर्क हो गई है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से इन हालातों से जल्दी निपटने का आग्रह किया है। 
कैप्टन ने इसे लेकर एक ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा, ' पाकिस्तान के ड्रोन का इस्तेमाल कर हथियारों और कारतूसों की खेप गिराने की हालिया घटना कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को उजागर करता है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इससे जल्द से जल्द निपटने का आग्रह करता हूं।'
बता दें कि पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि इस महीने पाकिस्तान की ओर ड्रोन द्वारा आठ बार हथियार गिराने की कोशिश की गई है। यह मामला राज्य में खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के बाद सामने आया है।
इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री का ताजा बयान पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के दो दिन बाद आया है। इस दौरान पंजाब पुलिस ने तरण-तारण जिले में 4 खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने बताया कि इन हथियारों की सप्लाई तीन चार हफ्ते पहले भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन करके ड्रोन की मदद से हुई। 

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादी समूह ने पंजाब और आसपास के राज्यों में आतंकवादी हमले कराने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 एके -47 राइफल, पिस्तौल, सैटेलाइट फोन और हथगोले सहित भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं।
इस बीच, सीएम अमरिंदर सिंह ने मामले में आगे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) को सौंपने का फैसला किया है, क्योंकि मॉड्यूल को अंतरराष्ट्रीय लिंक होने का संदेह है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा, 'यह हथियार सीमा के पार पाकिस्तान से आए हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, राज्य- प्रायोजित जिहादी और खालिस्तानी आतंकवादी संगठन इस नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

Comments