![]() |
सब्जार भट और बुरहान वाणी |
भारतीय सेना शनिवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी सबज़ार अहमद भट को त्राल में एनकाउंटर में मार गिराया। बताया जाता है की सबजार बुरहान वाणी के मरने के बाद कश्मीर में दूसरे पोस्टर बॉय के स्वरुप में उभर रहा था।
सबजार एक सामान्य परिवार में पला बड़ा बच्चा है। लेकिन नाकाम मोहब्बत उसको आतंक के रास्ते पर लेकर गयी। बताया जाता है की सबजार त्राल की एक लड़की से मोहब्बत करता था लेकिन जब उस लड़की ने उसकी मोहब्बत ठुकरा दी तो सबजार ने हाथ में बंदूक पकड़ ली।
सबजार को एक बोहोतही खूंखार आतंकवादी के रूप में घाटी में देखा जाता था और उसके सर पर १० लाख रुपये का इनाम भी था।
सब्जार अहमद भट्ट के मारे जाने से सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है। अप्रैल 14, 2015 से ये आतंकी बना था और ए++कैटगरी का खतरनाक आतंकी था।
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!