रणबीर कपूर-कटरीना कैफ करीब सात साल तक एक-दूसरे संग रिलेशन में रहने के बाद साल 2016 में अलग हो गए. लेकिन दोनों के इस ब्रेकअप का असर सलमान खान पर भी हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान आज तक इस बात के लिए रणबीर कपूर से नाराज हैं, जिसकी वजह से कटरीना कैफ संग उनका टूटा रिश्ता था.
बीते दिनों फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की मुलाकात हुई. आमतौर पर ये दोनों एक्टर ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे हैं. लेकिन पहली बार दोनों पुरानी कड़वाहट भुलाकर अवॉर्ड शो में एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए. दोनों की नजदीकियां देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कटरीना और रणबीर अब अच्छे दोस्त बन गए हैं. लेकिन कटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने अब तक रणबीर को माफ नहीं किया है.
अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ पहुंचे थे. आलिया और कटरीना दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. वैसे रणबीर अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड्स, दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ दोनों संग दोस्ती बरकरार रखे हुए हैं.
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!