इंदौर: आध्यात्मिक गुरु और सामाजिक कार्यकर्ता भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मार ली है। भय्यू महाराज को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
span style="font-size: small;">भय्यू महाराज ने खुद को गोली क्यों मारी, इस बात का खुलासा हो चुका है। पुलिस ने सुसाइड नोट जप्त किया है जिसके अनुसार पारिवारिक अंतरकलह को महाराज ने कारण बताया है ।जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, भय्यू महाराज ने मंगलवार दोपहर को सिल्वर स्प्रिंग स्थित अपने बंगले की दूसरी मंजिल पर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से पारिवारिक विवाद की वजह से वह काफी परेशान थे। इस वजह से डिप्रेशन के चलते उन्होंने खुद को गोली मार ली।
एक वक्त में भय्यू जी महाराज मॉडलिंग कर चुके हैं। पॉलिटिशियन और सिनेमा की हस्तियों के बीच महाराज की अच्छी पैठ थी ।
अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मासिक शिवरात्रि को 'महाशिवरात्रि' कहते हैं. दोनों पंचांगों में यह चन्द्र मास की नामाकरण प्रथा है, जो इसे अलग-अलग करती है. मैं सभी भक्तगणों को इस पवन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.'' ।
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!