भारतीय रेल बहुत जल्द चलती ट्रेनों में पैसेंजर्स को फिल्में और टीवी सीरियल देखने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है ।
इस सुविधा के लिए रेलवे यात्रियोसे अधिक किरयाभी वसूल करेगा। सूत्रों की माने तो यह सुविधा राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पायलट प्रोजेक्ट की तर्ज पर उपलब्ध की जाएगी। इसके लिए रेलवे में स्पेशल 'वाय फाय' सुविधा उपलब्ध की जाएगी जिससे जोड़कर पैसेंजर्स अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस पर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।
पहले चरण में सभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और हमसफर ट्रेन में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एक ट्रेन में यह सेवा उपलब्ध कराने में करीब दस लाख रुपये का खर्च आएगा।
रेलवे गैर टैरिफ राजस्व में वृद्धि के प्रयास के तहत कंटेंट ऑन डिमांड परियोजना लागू करने जा रहा है। इसे राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेन से शुरू की जाएगी और बाद में और ट्रेनों और स्टेशनों में इसका विस्तार किया जाएगा।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रा को आनंददायक बनाने के लिए ट्रेन में लोकप्रिय टीवी सीरियल, फिल्म और संगीत उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही इससे रेलवे की कमाई भी होगी।
हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी। कई विदेशी सीरियल और कॉमेडी शो के अच्छे खासे दर्शकों के ध्यान में रखते हुए इन्हें भी कंटेंट ऑन डिमांड में शामिल किया जाएगा।
कंटेंट ऑन डिमांड में ऑडियो पैकेज के तहत रेडियो सेवा भी ट्रेनों और स्टेशनों में होगी। यह सेवा मुफ्त में मिलेगी। रेलवे की शाखा रेलटेल इस परियोजना को लागू करेगी।
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!