नागपुर की बल्ले बल्ले ! देश की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस मई 26 से


नागपुर के लिए खुशखबर है । अब आपको वही पुराने ऑटो वालोके झमेले में पड़ने की जरूरत नही है । देश की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी की शुरुआत 26 मई को नागपुर में होने जा रही है। जहां साल 2030 में देश की अधिकतर गाड़ियों को इलेक्ट्रिक करने की संभावना जताई गई है, यह कदम बेहद सकारात्मक माहौल पैदा करेगा और इससे ईंधन की बोहोत बचत होगी।

जानकारी के अनुसार नागपुर देश का पहला शहर होगा जहां इलेक्ट्रिक कैब्स दौड़ेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट का असर देखने के बाद इसको पूरे देश मे लागू किया जाएगा।

पहले यह कार्यक्रम 24 मई को तय हुआ था, लेकिन मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए इसे दो दिन आगे बढ़ा दिया गया।

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार 'महिंद्रा ऐंड महिंद्रा इस प्रॉजेक्ट के लिए 200 टैक्सियां मुहैया करवा रहा है।' यह प्रॉजेक्ट अपने तरह का अनोखा प्रॉजेक्ट है, जो नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की देखरेख में जारी रहेगा। उन्होंने बताया, 'इस प्रॉजेक्ट की शुरुआत काफी पहले ही करना चाह रहे थे, लेकिन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में वक्त लग गया।' अभी 200 कारों का ट्रायल किया जा रहा है। इन कारों में महिंद्रा की ई-वेरिटो और ई20 प्लस के शामिल होने की खबरें हैं।

भारत सरकार की मंशा यह है कि देश मे देश मे इलेक्ट्रिक कारो का इस्तेमाल अधिक से अधिक हो।


इसलिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की मदद कर रही है ताकि यह स्थिर हो सके। मारुति का उदाहरण देखे तो पता चल सकता है कि कैसे सरकारी मदद के बाद यह कंपनी देश की बड़ी कंपनी बन गयी । 

Comments