कश्मीर : बीएसएफ की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र को धमका रहे आतंकवादी

Representational picture

कश्मीर में हर दिन हदे पर करते जा रहे है। अब आतंकवादीयोके निशाने पर है कश्मीर घाटी में असिस्टेंट कमांडेंट नबील अहमद वाणी ।  नबील अहमद और उसके परिवार को आये दिन आतंकी धमका रहे है । इस बात का पता तब चला जब वाणी ने सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि आतंकवादी उन्हें और उनकी बहन को धमकी दे रहे हैं।

ज्ञात हो की, वाणी गत वर्ष बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में अव्वल आए थे। जानकारी के अनुसार वाणी की बहन चंडीगढ़ में सिविल इंजिनियरिंग की छात्रा है  और होस्टेल में रहती है । अब कॉलेज प्रशासन अब चाहता है कि वह कहीं और चली जाएं।
 जब वाणी को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखकर पूरी बात बताई और निदा रफीक के लिए होस्टल की सुविधा कराने के लिए कहा।

वाणी ने ग्वालियर के नजदीक टेकनपुर में

जानकारी के अनुसार वाणी ने बताया कि उन्होंने बीएसएफ में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि जवानों को छुट्टी पर जाने के समय अपने हथियार साथ ले जाने की अनुमति दी जाए खासतौर पर आतंकवाद प्रभावित इलाकों के लिए।

उन्होंने कहा कि वह अगले दो महीने में अपने रिश्तेदार की शादी के लिए घर जाएंगे। उनके मुताबिक, 'मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों जैसे लोगों को हमेशा आतंकवादियों से धमकी मिलती रहती है।

लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या के बाद मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। मेरी मां जम्मू में अकेली
BSF परीक्षा में अव्वल आने वाले कश्मीरी युवक को धमकी दे रहे आतंकवादी


कश्मीर में हर दिन हदे पर करते जा रहे है। अब आतंकवादीयोके निशाने पर है कश्मीर घाटी में असिस्टेंट कमांडेंट नबील अहमद वाणी । आतंकवादी नबील अहमद को आये दिन धमका रहे है । इस बात का पता तब चला जब वाणी ने सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि आतंकवादी उन्हें और उनकी बहन को धमकी दे रहे हैं।

ज्ञात हो की, वाणी गत वर्ष बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में अव्वल आए थे। जानकारी के अनुसार वाणी की बहन चंडीगढ़ में सिविल इंजिनियरिंग की छात्रा है  और होस्टेल में रहती है । अब कॉलेज प्रशासन अब चाहता है कि वह कहीं और चली जाएं।
 जब वाणी को इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को पत्र लिखकर पूरी बात बताई और निदा रफीक के लिए होस्टल की सुविधा कराने के लिए कहा।

वाणी ने ग्वालियर के नजदीक टेकनपुर में

जानकारी के अनुसार वाणी ने बताया कि उन्होंने बीएसएफ में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि जवानों को छुट्टी पर जाने के समय अपने हथियार साथ ले जाने की अनुमति दी जाए खासतौर पर आतंकवाद प्रभावित इलाकों के लिए।

उन्होंने कहा कि वह अगले दो महीने में अपने रिश्तेदार की शादी के लिए घर जाएंगे। उनके मुताबिक, 'मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों जैसे लोगों को हमेशा आतंकवादियों से धमकी मिलती रहती है।

लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या के बाद मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। मेरी मां जम्मू में अकेली रहती हैं जबकि मेरी बहन चंडीगढ़ में है। मैं अब चिंतित हूं क्योंकि आतंकवादी हमारे परिवारों को निशाना बना रहे हैं।'

रहती हैं जबकि मेरी बहन चंडीगढ़ में है। मैं अब चिंतित हूं क्योंकि आतंकवादी हमारे परिवारों को निशाना बना रहे हैं।'

Comments