अमेरिका के ड्रोन का पाकिस्तान पर हमला, ७ आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के दूरदराज के कबाइली इलाके में एक घर पर हुए संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम 7 आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना की पुष्टि होने पर यह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन के अधीन किया गया दूसरा ड्रोन हमला होगा।

Representational picture
हाल के समय में पाकिस्तान में ड्रोन का इस्तेमाल कम हो गया है जहां वे मानवाधिकारों और संप्रभुता संबंधी चिंताओं को लेकर बेहद विवादित साबित हुए हैं। संदिग्ध हमला बुधवार को उत्तर वजीरिस्तान के लवारा मंडी इलाके में हुआ जहां पाकिस्तान देश में ही पनपे इस्लामी आतंकवाद से डेढ़ दशक से ज्यादा समय से जूझ रहा है।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'हमें उत्तर वजीरिस्तान से एक ड्रोन हमले की रिपोर्ट मिली है जिसमें करीब 7 आतंकवादी मारे गए।' स्थानीय खुफिया अधिकारियों ने कहा कि लवारा मंडी इलाके के एक घर पर 2 मिसाइलों से हमला किया गया। इससे पहले इलाके में ड्रोन देखे गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान इस घर का इस्तेमाल कर रहा था। एक खुफिया अधिकारी ने पहचान उजागर ना करने के अनुरोध के साथ कहा, 
'मरने वालों में 2 आतंकी कमांडर - अब्दुल रहमान और अख्तर मोहम्मद शामिल हैं। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी ड्रोनों ने उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके में आतंकवादियों के दो ठिकानों को निशाना बनाकर दो मिसाइल दागे। हमले में दोनों ठिकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गए। हमला अपराह्न दो बजे (स्थानीय समयानुसार) के आसपास किया गया। मृतकों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का एक कमांडर तथा उसके छह सहयोगी शामिल हैं। हमले के वक्त वे ठिकाने पर बैठक कर रहे थे। इस साल के शुरू होने के बाद से लेकर अब तक गुरुवार का ड्रोन हमला पाकिस्तान में अपनी तरह का दूसरा हमला है। पड़ोसी कुर्रम एजेंसी कबायली इलाके में बीते दो मार्च को इसी तरह के हमले में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे।
4 दिन पहले ही पाकिस्तान की कुर्रम एजेंसी में एक यात्री वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वाहन गोदार गांव से सोडा की ओर जा रहा था, जब यह भूमिगत सुरंग की चपेट में आ गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी है, जबकि तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक है। कुर्रम एजेंसी पाकिस्तान की सात अर्ध-स्वायत्त कबायली इलाकों में से एक है, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा है। वहीं रॉयटर्स के मुताबिक इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही विवादित सैन्य अदालतों द्वारा आतंकवाद संबंधी अपराधों के दोषी करार दिए गए चार ‘कट्टर’ तालिबानी आतंकियों को आज फांसी पर चढ़ा दिया। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि इन्हें उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की जेल में फांसी पर चढ़ाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘सैन्य अदालतों में दोषी करार दिए गए चार कट्टर आतंकियों को आज फांसी पर चढ़ा दिया गया। गफूर ने कहा कि ये लोग आतंकवाद से जुड़े घृणित अपराधों में संलिप्त थे। इन अपराधों में मासूम नागरिकों की हत्या, पाकिस्तानी सैन्य बलों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले आदि शामिल हैं। सेना ने चार कैदियों की पहचान रहमान उद दीन, मुश्ताक खान, उबैद उर रहमान और जफर इकबाल के तौर पर की है। ये लोग प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सदस्य थे।

Comments