पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में स्थित एक मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने आज तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओमे जबरदस्त रोष है. सिंध प्रान्त की पुलिस के अनुसार मंदिर में स्थित सभी देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी गईं और पास की एक सीवरेज लाइन में कुछ टूटे हिस्से बरामद हुए. यह घटना थट्टा जिले के घारो शहर में शुक्रवार शाम हुई. घटना के सिलसिले में ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया है.
![]() |
एक पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक पुलिस ने ईशनिंदा और आतंकवाद का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मूर्तियों को क्षति पहुंचाने के संबंध में एफआईआर भी दर्ज की है.
खबर में स्थानीय हिंदू काउंसलर लाल माहेश्वरी ने बताया, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने रात के एक बजे से सुबह पांच बजे के बीच में मंदिर में प्रवेश किया था. जब सुबह लोग पूजा करने आए तो मूर्तियां गायब थीं. मंदिर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है.’ सिंध प्रान्त के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार डॉक्टर खट्टो मल ने कहा कि तोड़फोड़ करनेवालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गारो राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ है और यह कराची से 60 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां करीब 2,000 परिवार रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर हिंदू हैं. बीबीसी उर्दू ने पुलिस अधिकारी फिदा हुसैन मासतोई को यह कहते हुए उद्धृत किया है, ‘जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.'
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!