गुस्से में थे सलमान मारने वाले थे अरबाज को तमाचा


मुंबई : सट्टेबाजी में लिप्त होने के कारण खबरों में छाए अरबाज खान ने कबूल किया है कि वे आईपीएल में सट्टा लगाकर करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं।  सूत्रों की मानें तो अरबाज को लेकर उनके घर में सभी की चिंताएं बढ़ गई थी। एक बार तो बड़े भाई सलमान को इतना गुस्सा आया था कि वे अरबाज पर हाथ उठाने वाले थे। घर वालों के बीच बचाव के बाद सलमान का गुस्सा शांत हुआ था। अरबाज की सट्टेबाजी की आदत के चलते उनके और मलाइका के बीच अकसर झगड़ा होने लगा था। मलाइका के कई बार समझाने के बावजूद अरबाज ने अपनी सट्टेबाजी की आदत नहीं छोड़ी। 
सूत्रों की मानें तो अरबाज ने कबूल किया है कि सट्टेबाजी के चलते उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ गंवाया है। इस लत के चलते वे कर्ज में आ गए थे। कर्ज बढ़ता ही जा रहा था और वे चाहते थे कि सट्टेबाजी में पैसे जीतकर सारा कर्ज उतार देंगे। अरबाज जैसा चाहते थे वैसा नहीं हुआ। हालात और बिगड़ते चले गए। उनके फोन पर कर्ज देने वालों की कॉल आने लगी। सूत्रों के मुताबिक अरबाज ने कर्ज देने वालों की कॉल का जवाब देना ही बंद कर दिया। तब अरबाज के कर्ज की भरपाई के लिए मलाइका के फोन पर कॉल आने लगी। खबरों की मानें तो अरबाज ने यह भी बताया कि मलाइका ने सट्टेबाजी के चलते ही उनसे नाता तोड़ा था।   
ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के अवैध वसूली निरोधक प्रकोष्ठ (एईसी) ने 15 मई को गिरोह का भंडाफोड़ किया था। कुछ दिन पहले ही ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल मैच के दौरान बेटिंग के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इन सटोरियों से पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था। जिसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।

Comments