हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव अब टेलिकॉम सेक्टर में भी जोरदार एंट्री मार दी है। बाबा रामदेव ने रविवार को हरिद्वार में पतंजलि का सिम कार्ड एक बड़े समारोह में लॉन्च किया और इसे 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' का नाम दिया गया है। एफएमसीजी के क्षेत्र में ब्रांड बन चुकी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल BSNL) के साथ इस संदर्भ में करार किया है।
ग्राहकों को इस सिम कार्ड को लेने के बाद रोजाना 2 जीबी डेटा के साथ-साथ जीवन बीमा और इंश्योरेंस भी मिलेगा। इस सिम का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.5 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस मिलेगा। हालांकि बीमा की ये राशि सिर्फ सड़क दुर्घटना में ही मिल सकेगी। पको बता दें कि इस सिम कार्ड से पतंजलि के सभी उत्पाद खरीदने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।
शुरुआत में ये सिम कार्ड पतंजलि के स्टाफ और कर्मचारियों के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद कंपनी इसे सभी लोगो के लिए पेश करेगी। कहा जा रहा है कि देश में बीएसएनएल के 5 लाख काउंटर हैं, जहां से लोग पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड ले सकेंगे। बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर सुनील गर्ग ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि पतंजलि का प्लान बीएसएनएल का सबसे बेहतर प्लान में से है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 144 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!