पहले के जमाने में सास को बहूओंपर अत्याचार कहते हुए सूना था लेकिन अब शायद जमाना बदल चुका है । देश में सास पर बहु द्वारा हमले लगातार बढ़ाते जा रहे है। ऐसी ही एक घटना घटी है उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर में जहा एक बहु ने अपनी बूढी सास की बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी और बादमे जुर्म को छुपाने के लिए इस घटना को नाटकीय ढंग दिया लेकिन पुलिस के जांच में सांस की मौत का राज खुल गया और इस "बहुरानी" को जेल जाना पड़ा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हापुड़ में रहने वाली आरोपी बहु ने कहासुनी के बाद अपनी सास पर लोहे की मूसली से हमला कर दिया। वार इतना जोरदार था कि उसकी सास खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। लेकिन ये बहु बहुतही शातिर दिमाग की थी और इसने वारदात को रात तक छुपाये रखा।
रात होते ही उसने घर में बदमाशों के आने का शोर मचा दिया जिसको सुनकर पडोसी भागे भागे आये। फिर शातिर बहु ने बताया कि घर में घुसे बदमाशों ने उसकी सास की हत्या कर दी है। फौरन पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। पुलिस तुरंत मौकाए वारदात पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पहले पुलिस ने अज्ञात आरोपियोंके खिलाफ गुनाह दाखिल किया था लेकिन जांच में पुलिस अफसर की भौंए तन गयी जब उनको बहु के स्टेटमेंट पर शक हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी निकली तब पता चला की बहु बहुतही उग्र स्वभाव की है और हमेशा सांस से झगड़ा करती थी। फिर पुलिस ने बहु को कस्टडी में लिए और सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की बहु ही असली कातिल है।
बादमे बहु ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। मृतका के बेटे ने पत्नी, ससुर और दो सालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस संबंध आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। और अब इस तरह की घटनाएं भारत में बढती जा रही है। पिछले साल एक बहु द्वारा सांस को बुरी जान से मारने की कोशिश की गयी थी और यह वाकया cctv में कैद हुआ था और सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हुआ था। पिछले महीने बहु ने बूढ़े ससुर को बेरहमी से पीटने का मामला सोशल मीडिया पर आया था। इससे अब यह लगने लगा है की अब बहु को नहीं बल्कि सांस को सुरक्षा की जरुरत है।
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!