सद्दाम हुसैन ने की ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने की कोशिश, हुआ गिरफ्तार


एक बड़ाही रोचक मामला  राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में सोमवार उजागर हुआ जब एक कंप्यूटर सेंटर के मालिक ने अलकायदा के मारे गये मुखिया ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने के प्रयास करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्दाम हुसैन मंसूरी (25) आधार कार्ड पंजीकरण केन्द्र चलता था। उसने कथित रूप से ओसामा बिन लादेन की धुंधली फोटो व अन्य विवरण के साथ खुदके ई-केन्द्र से आधार पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लीकेशन की थी।  

चूँकि आवेदन में फोटो धुंदली थी और गड़बड़ी का अंदेशा होने पर यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के अधिकारियों ने मामला जाँच के लिए प्रदेश के पास भेजा।  फिर प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने यह शिकायत पुलिस को सौप दी थी।  

जांच में सद्दाम ने गुनाह कबूल  कर लिया और पुलिस को बताया की उसकी ओसामा बिन लादेन के नाम आधार कार्ड बनाने की चाहत के तहत उसने यह काम किया है।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  
आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा और आगे की जांच के लिए  पुलिस कस्टडी की दरखास्त कोर्ट से की जाएगी।  आरोपी के खिलाफ सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

Comments