उद्घाटन से पहले "तेजस" ट्रेन में जबरदस्त तोड़फोड़

Tejas  train  vandalised 
भारतीय रेल की प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में उद्धाटन के पहले तोड़फोड़ हो चुकी है। ट्रेन के ऐसी कोच में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की गई है।  रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए है लेकिन अभीतक हमलावर का पता नहीं चल पाया है।  

जानकारी के अनुसार ऐसी कोच के काच बुरी तरह से तोड़ दिए गए है।  अनुमान लगाया जा रहा है की भारी चीज से  कांच पर मारा गया है।  क्योंकि ट्रेन के कांच बहुत सुरक्षित होते है और आसानी से टूटते नहीं है।  

ट्रेन के सीटों की बुकिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इसका उद्धाटन सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) से करेंगे। 

तेजस एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी डिब्बे में केटरिंग की सुविधा के साथ सफर करने की लागत 2,680 रुपए है जबकि एसी चेयर कार में प्रति व्यक्ति ये लागत 1,680 रुपए है। ये कीमत उसी रूट से जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन से लगभग 3 गुना ज्यादा है।

सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए किराया जारी कर दिया। किराया चार्ट के मुताबिक यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस के फर्स्ट एयरकंडीशन्ड कंपार्टमेंट और चेयर कार से करमाली गोवा तक के सफर के लिए सामान्य ट्रेनों से लगभग तीन गुना ज्यादा भुगतान करना होगा। वातानुकूलित डिब्बे और बेहतर यात्री सुविधाओं को ट्रेन के ज्यादा किराए का कारण बताया गया है। 

विभिन्न जगहों पर केटरिंग की सुविधा के साथ तेजस एक्सप्रेस की दरें शताब्दी से लगभग 30 फीसदी अधिक हैं। तेजस से सफर करने पर यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं जैसे सीट के पीछे एलईडी टीवी कॉफी वेंडिंग मशीन, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस-आधारित सूचना डिस्प्ले मिलेंगी। 

Comments