क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को स्मार्टरन का एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन Srt लॉन्च कर दिया. यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. दिल्ली में आयोजित एक बड़े इवेंट में इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए गए. 32 GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रु. और 64GB की कीमत 13,999 रु. रखी गई है. फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और ये गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ बाजार में उपलब्ध होगा.
सबसे बड़ी बात यह है की इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए जगह नहीं है। उपयोगकर्ता को टी क्लाउड पर ही अनिलिमिटेड स्टोरेज मिलेगा मिलेगा। SRT सचिन रमेश तेंदुलकर का शॉर्ट फॉर्म है। सचिन इसके पहले भी कई ब्रांड से जुड़ चुके हैं लेकिन यह फोनखासतौर पर सचिन के नाम से ही लॉन्च किया गया है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कुछ समय पहले तेंदुलकर ने एक कैंपेन भी शुरू किया था। जिसमें SMARTRON की लॉन्चिंग के दौरान उनसे मिलने का मौका मिलने की बात कही गई थी।
आईये डालते है फ़ोन के फीचर्स पर एक नजर
डिस्प्ले
5.5 इंच फुलHD
3000 mAh
प्रोसेसर
स्नैपड्रैगन 652
OS
एन्ड्रॉइड 7.0
कैमरा
13 मेगापिक्सल रियर कैमरा। 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।
रैम
4GB
कनेक्टिविटी
4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी।
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!