अपने बीफ खाने के वीडियो के वायरल होने के बाद सकते में आयी बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने आखिरकार अपनी सफाई पेश की है और कहा है की उनके वीडियो में जिस 'बीफ' की बात कही गयी वह
'मिसकम्यूनिकेशन' था. "वह भैंस का मांस था, गाय का (बीफ) नहीं," काजोल ने ट्वीट कर यह साफ किया है.
'मिसकम्यूनिकेशन' था. "वह भैंस का मांस था, गाय का (बीफ) नहीं," काजोल ने ट्वीट कर यह साफ किया है.
बता दे की, काजोल रविवार को मुंबई में अपने दोस्त रेयान स्टीफन के यहां थीं जहां से उन्होंने यह वीडियो फेसबुक पर लाइव किया था. इस वीडियो में काजोल ने बीफ खाने की बात कही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद तथाकथित गोभक्तो ने काजोलकी सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई की थी.
सोमवार को काजोल ने ट्वीट किया, 'एक दोस्त के घर लंच का मेरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया कि टेबल पर एक बीफ की डिश थी. वह 'मिसकम्यूनिकेशन' था. जो दिखाया गया था वह भैंस का मीट था जो भारत में कानूनी रूप से उपलब्ध है. मैं यह स्पष्टीकरण इसलिए दे रही हूं क्योंकि यह एक संवेदनशील मामला है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, जो मैं नहीं करना चाहती.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो काजोल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद था, लेकिन बाद में काजोल ने इसे हटा दिया.
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!