किस तरह मनाये रूठी गर्लफ्रेंड को ?


pic courtesy piop.net

कहते है  प्यारमें कई दिक्कते आती है लेकिन सबसे नागवार गुजरते है वह लम्हे जब आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठी हो।  मोहब्बत में कोई रूठ  जाए तो दिन-रात बड़े मुश्किल से गुजरते है ऐसे में हम कई तरकीब आजमाते है लेकिन कभी-कभी गलत तरकीब समस्या को और बिगाड़ भी सकती है और आपका प्यार का रिश्ता खटास में बदल सकता है।  इसलिए हम आपको दे रहे है कुछ ख़ास उपाय जिनको अगर आप आजमाएंगे तो सारी दिक्कते आसान हो जाएंगी --- 

१) अगर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है और आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बात नहीं कर रही है तो शान्ति से अकेले में इस पर  विचार करे और फिर गर्लफ्रेंड को मिले और डिस्कस करे।  किस शान्ति भरे स्थान पर गर्लफ्रेंड को मिलाने बुलाये जहाँपर आप और आपकी गर्लफ्रेंड केवल साथ में हो। 

२)  डिस्कस  करते समय अपने जिद को बाजू में रखे।  आपको याद रखना होगा की आपकी मोहब्बत आपकी जिद से ज्यादा महत्वपूर्ण है।  इसलिए बात करते समय यह ध्यान जरूर रखें कि बहस की स्थिति न बनने पाए।

३) बात करते समय गर्लफ्रेंड की आंखोमे देखते रहे और याद रखे की आपकी आंखोमे  गर्लफ्रेंड को मोहब्बत नजर आणि चाहिए।  आखो की मोहब्बत में बोहोत ताकत होती है इस बात को आपको याद रखना चाहिए।  

४) सबसे महत्वपूर्ण चीज है 'टच ' इसे याद रखे ।  जब आप अपनी बात गर्लफ्रेंड को बताओगे तो उसको धीरे धीरे आपके हातका टच जरूर होते रहना चाहिए इससे आपकी गर्लफ्रेंड के दिलमे आपके प्रति पुराना प्यार उभरकर आएगा और गुस्सा खत्म  जाएगा।  फिर धीरे से गर्लफ्रेंड को सहलाये।  

५) थोड़ा मजाकिया अंदाज में बाते कहे और ऐसी बातें कहने से बचें जो आपकी गर्लफ्रेंड को बुरी लग सकती हैं। और गर्लफ्रेंड झगड़े के लिए जिम्मेदार न ठहराए। आप चाहें तो डिनर का प्लान बनाकर उसे सरप्राइज भी दे सकते हैं। 

Comments