सोलापुर में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, 12 ट्रेनें डायवर्ट

एक और ट्रैन हादसे में सरपट दौड़ती मालगाड़ी के पांच डब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना सोलापुर वाडी डिवीजन में दुधाणी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को देर करीब 12:30 बजे  हुई। घटना के बाद करीब 12 ट्रेनों को हॉटगी-गुंटकल लाइन, वाडी-लातूर-मनमाड लाइन पर डाइवर्ट किया गया।
फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

वहीं बिहार के लखीसराय में मालगाड़ी से कटकर 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 से ज्यादा घायल हैं। सभी घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिरारी स्टेशन के पास की है। मरने वालों में दो महिलाएं, एक बच्ची और 5 पुरुष शामिल हैं।
किऊल- गया रेलखंड पर सिसारी के पास रविवार को शाम 8 बजे के करीब ये सभी लोग एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए. घटना उस वक्त घटी जब सिसमा, महसोरा, पुलइया और भरमिया गांव के लोग सिरारी बाजार से खरीददारी कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में ये लोग शॉर्टकट रास्ता लेते हुए रेलवे लाइन क्रॉस करने लगे, तभी तेज गति से आती एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई।

Comments