बाहुबली 2 पहले तीन दिन में ४५० करोड़ रुपये कमाकर नया इतिहास रच दिया है. फिल्म समीक्षकोंकी माने तो यह फिल्म लगभग २००० हजार करोड़ से अधिक का बिजिनेस कर सकती है. पुरे देश में बाहुबली २ की धूम मची है और हर जगह लोगो पुरे परिवार के साथ फिल्म का आनंद लेते दिखाई दे रहे है.
हालांकि निश्चित आंकड़े आने अभी बाकी हैं लेकिन शुरुआती गणना इतनी बड़ी संख्या की ओर ही इशारा कर रही है. हो सकता है कि यह कलेक्शन इस संख्या को पार भी कर जाए. बता दें कि पहले दिन फिल्म ने भारत में 121 करोड़ की कमाई थी. वहीं दूसरे दिन इसकी कुल कमाई रही 382.5 करोड़ की.
#Baahubali2 1st Weekend WW BO Estimates:#India
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 1, 2017
Nett: ₹ 335 Crs
Gross: ₹ 415 Crs
Overseas: ₹ 125 Crs
Total - ₹ 540 Crs (US $84 Million)
बाहुबली के पहले हिस्से ने जहां 650 करोड़ की कमाई की थी, वहीं बाहुबली 2 के इस क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह 1000 करोड़ की कमाई करके और आगे २००० करोड़ एक नया रिकॉर्ड बना देगी.
'बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग है. साउथ के सिनेमा के भगवान, रजनीकांत ने 'बाहुबली 2' देखने के बाद ट्विटर पर लिखा - 'बाहुबली 2' मास्टर पीस है और भारतीय सिनेमा को इस फिल्म पर गर्व है.
इस पर राजामौली ने जवाब दिया कि इससे बेहतर फिल्म के लिए कुछ नहीं हो सकता क्योंकि 'बाहुबली 2' को खुद भगवान ने आशीर्वाद दिया है. आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!