मुंबई : सुपरस्टार गोविंदा के गाने डांस कर धमाका मचाने वाले अंकल इस हफ्ते इंटरनेट का सेंसेशन बन चुके है और उनका वीडियो अब तक लाखो लोगो ने देखा है । उन्होंने फिल्म खुदगर्ज के गाने 'आप के आ जाने से' पर जांस कर तहलका मचा रखा है। पीपिंग मून के अनुसार इस शख्स का नाम संजीव श्रीवास्तव है वे 46 साल हैं। इन्हें प्यार से लोग डब्बू अंकल कहते हैं। वे मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के रहने वाले हैं।
संजीव भोपाल के पास विदिशा के रहने वाले हैं। वे फिलहाल भोपाल की भाभा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। उनका कहना है कि उन्हें डांस करने का शौक बचपन से है और वे कई डांस प्रतियोगिता में भाग लेते रहते हैं और पुरस्कार भी जीतते है। संजीव को डांस करने की प्रेरणा मिथुन चक्रवर्ती से मिली।
संजीव ने बताया कि यह वीडियो 12 मई का है उन्होंने यह डांस अपने साले की शादी में किया था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरा वीडियो इतना वायरल हो जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद से उनके जानने वाले लोगों ने उन्हें खूद सराहा। वह भाभा रिसर्च संस्था में पढ़ाते हैं और डांस के शौकीन हैं। उनका डांस वायरल होने के बाद उनके घर न्यूज चैनल वालों का तांता लगा हुआ है। उनके मोहल्ले के लोग उन्हें डब्बू अंकल के नाम से जानते हैं। उन्हें डांस का शौक काफी समय से है।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी उनके डांस पर फिदा हो गए हैं। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा: हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है..।हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है... pic.twitter.com/8qM15uZVXF— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 1, 2018
Comments
Post a Comment
Your comments are important for us!